जबलपुर। गोटेगांव के सिमरिया सहायक प्रबंधक समिति से अक्टूबर–नवंबर माह का वेतन निकालने के एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले सहकारिता निरीक्षक, नरसिंहपुर को लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकर्ता सहायक प्रबंधक देवी तिवारी ने रिश्वत मांगने की जानकारी लोकायुक्त को दी थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि तिवारी और उनके कर्मचारियों का वेतन जारी करने बदले आरोपी लगातार तीन हजार रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर आवेदन का सत्यापन निरीक्षक राहुल गजभिए को सौंपा गया। सत्यापन के दौरान भी आरोपी ने वही राशि मांगी, जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई तय हुई।
गुरुवार को जैसे ही आरोपी ने तीन हजार रुपए की रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया। कार्रवाई में ट्रैप पार्टी के प्रभारी निरीक्षक राहुल गजभिए और निरीक्षक शशिकला मस्कुले सहित पूरी टीम मौजूद रही।
